भोपाल, दिसम्बर 2014/ महिला-बाल विकास विभाग को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास के उत्कृष्ट प्रयासों के लिये हाल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 6 पुरस्कार मिले हैं। विभागीय मंत्री श्रीमती माया सिंह ने पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के साथ आज यहाँ मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पुरस्कार भेंट किये।
महिला-बाल विकास विभाग को मिले पुरस्कारों में तेजस्वनी परियोजना के अंतर्गत डिण्डोरी जिले में कोदो-कुटकी को बचाने और खेती को बढ़ाने की परियोजना को एशिया लाइवलीहुड अवार्ड, एकीकृत बाल विकास योजना एवं वेबसाइट की उपयोगिता के लिये राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार शामिल हैं।
डिण्डोरी जिले के मेहन्दवानी गाँव की आदिवासी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को एशिया लाइवलीहुड अवार्ड भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कोदो-कुटकी की खेती को बढ़ावा देकर उसे बचाने के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।