भोपाल, दिसम्बर 2014/ स्कूल शिक्षा विभाग (राज्य शिक्षा केन्द्र) के मध्यप्रदेश एजुकेशन पोर्टल को कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) का निहिलेंट ई-गवर्नेंस सस्टेनेबिलिटी राष्ट्रीय अवार्ड 2013-14 प्राप्त हुआ है। तेलंगाना की प्रतिष्ठित जवाहर लाल टेक्निकल यूनिवर्सिटी, हैदराबाद में हाल में हुए आयोजन में सीएसआई द्वारा एजुकेशन पोर्टल को सीएसआई के निहिलेंट ई-गवर्नेंस सस्टेनेबिलिटी राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया गया। एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से विभाग की विभिन्न योजनाओं शिक्षा का अधिकार अधिनियम, निर्माण कार्य, वेतन-व्यवस्था, पे-स्लिप, जीआईएस, नामांकन, प्रतिभा-पर्व, ई-सर्विस बुक, काउंसिलिंग, विद्यालय उपहार योजना, साइकिल एवं छात्रवृत्ति वितरण और अन्य गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से यह अवार्ड राज्य शिक्षा केन्द्र की अपर संचालक श्रीमती सुनीता त्रिपाठी, तकनीकी संचालक (एनआईसी) सुनील जैन, श्री सौरभ साहू एवं श्री वैभव श्रीवास्तव ने कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट श्री एच.आर. मोहन से प्राप्त किया। अवार्ड प्राप्त होने पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।