भोपाल, दिसम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को जितनी जरूरत होगी उतनी यूरिया उपलब्ध करवायी जायेगी। प्रदेश में ऐसा कोई भी किसान नहीं रहेगा जिसको आवश्यकता के अनुसार उरर्वक नहीं मिली। प्रदेश को प्रतिदिन 15 हजार मीट्रिक टन उवर्रक मिल रही है। दिसम्बर माह के लिये 3 लाख 70 हजार मीट्रिक टन यूरिया आवंटित हुई है। हमने केन्द्र सरकार से इससे अधिक भेजने का आग्रह किया है जिसे उपलब्ध करवाने का आश्वासन मिला है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उर्वरक के मसले पर हम निरंतर भारत सरकार के संपर्क में हैं। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार से दिल्ली जाकर तथा यहाँ से टेलीफोन पर चर्चा हुई है। केन्द्र से अतिरिक्त आवंटन की मांग की गई है। राज्य की मांग स्वीकार करते हुए केन्द्र ने राज्य की जरूरत के हिसाब से उर्वरक की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि उर्वरक उठाने में अनावश्यक जल्दबाजी नहीं करें। जितनी जरूरत हो उतना ही लें। केन्द्र से प्रतिदिन प्राप्त हो रहे पाँच रैक से सभी जिलों की आवश्यकता पूरी होती रहेगी। श्री चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here