भोपाल, दिसम्बर 2014/ प्रदेश की पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2014-15 के संबंध में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही 12 दिसम्बर 2014 को प्रात: 11 बजे से जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) कोलार रोड भोपाल के ऑडिटोरियम में की जाएगी। राज्य की सभी 51 जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा सभी आरक्षित वर्गों में से 50 फीसदी स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किये जाएंगे।
प्रदेश की कुल ग्रामीण जनसंख्या में से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या के अनुपात में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद आरक्षित होंगे। अन्य पिछड़े वर्गों के लिए प्रदेश की 51 जिला पंचायत में 25 फीसदी स्थान आरक्षित किये जायेंगे।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षित की गई पंचायतों में से लाट निकालकर 50 फीसदी अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। इस प्रकार इन वर्गों के लिए आरक्षित की गई जिला पंचायतों में से शेष रही जिला पंचायतें मुक्त (अनारक्षित) होंगी। मुक्त जिला पंचायतों में से भी 50 फीसदी स्थान लॉट डालकर महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे।