भोपाल, दिसम्बर 2014/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम की बैठक हुई। बैठक में करीब 100 करोड़ रूपये लागत की ऑफ ग्रिड आधारित सौलर ऊर्जा परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। विशेषकर 1 किलोवाट से 100 किलोवाट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट की दरों को स्वीकृत किया गया। बैठक में अगले 2 वर्ष में प्रदेश में सौर ऊर्जा आधारित परियोजनाओं के संबंध में तय कार्यक्रम पर भी सहमति व्यक्त की गई।
ऑफ ग्रिड आधारित सोलर ऊर्जा परियोजनाओं से प्रदेश के वन विभाग अंतर्गत विभिन्न स्थलों, पुलिस विभाग की चौकियों, अस्पतालों तथा अन्य विभाग तथा संस्थाओं में पॉवर प्लांट लगाए जाऐंगे। बैठक में विभिन्न शहरों के व्यस्तम चौराहों पर सौलर ट्रॉफिक सिग्नल लगाने की दरें भी मंजूर की गई। इससे भोपाल के साथ-साथ अन्य शहरों में 50 से ज्यादा स्थान पर सोलर ट्रॉफिक सिग्नल लगाए जायेंगे।
संचालक मंडल की बैठक में रीवा में रानी तालाब स्थित पर्यटक क्षेत्र में 20 सोलर लाईटस लगाने का निर्णय भी लिया गया। इससे पर्यटक तथा आमजन में सौर ऊर्जा के प्रति रूचि उत्पन्न होगी।