भोपाल, दिसम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यहाँ मंत्रालय में मोईन कार्प इंडिया, पेसिफिक एक्सपोर्ट प्रायवेट लिमिटेड और महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा के प्रतिनिधियों ने भेंट की। भेंट के दौरान प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को मध्यप्रदेश में अपने इन समूहों के प्रस्तावित निवेश की जानकारी दी।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में उन निवेशकों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है जो रोजगार के नये अवसर उत्पन्न कर रहे हैं। मध्यप्रदेश निवेश के लिये आदर्श प्रदेश है। महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा के पवन सचदेवा ने बताया कि पीथमपुर स्थित उनकी कम्पनी के संयंत्र की क्षमता बढ़ाई जा रही है। उन्होंने महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक कार तथा पेसेंजर व्हीकल की जानकारी दी। यह वाहन पर्यावरण के लिये बेहतर है तथा इन पर रनिंग कॉस्ट भी कम आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा मध्यप्रदेश में नया संयंत्र स्थापित करे।

पेसेफिक एक्सपोर्ट के प्रदीप मित्तल ने बताया कि वह मध्यप्रदेश में करीब 1500 करोड़ से अधिक का आयरन अयस्क प्रोजेक्ट शुरू कर रहे हैं। मोईन कार्प के साजिद खान ने कहा कि उनके द्वारा शुरू किये जा रहे माइनिंग संयंत्र से करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री चौहान ने महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक कार एवं पेसेंजर व्हीकल का अवलोकन भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here