भोपाल, दिसम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यहाँ मुख्यमंत्री कृषक विदेश अध्ययन यात्रा के जरिये इटली और जर्मनी का भ्रमण कर लौटे प्रदेश के किसानों के समूह ने मुलाकात कर अपनी अध्ययन यात्रा के अनुभव बताये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समूह अपने अनुभव जिलों के किसानों से बाँटे तथा उन्हें आधुनिक खेती के लिये प्रेरित करे। किसान विदेश यात्रा के दौरान सीखी गई आधुनिक तकनीकों का क्रियान्वयन खेती में करें। राज्य सरकार खेती की नई तकनीकों को प्रोत्साहित कर रही है। किसानों ने बताया कि इटली और जर्मनी में सभी कृषक खेती में मशीनों के उपयोग के साथ मार्केटिंग भी स्वयं करते हैं। खेती में सौर ऊर्जा का भी बड़ा उपयोग किया जाता है। अध्ययन यात्रा पर गये किसानों ने सहकारिता और डेयरी फार्मिंग का अध्ययन भी किया। मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के चयनित बीस किसान के इस दल ने जर्मनी और इटली का गत 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक भ्रमण किया। किसानों ने जर्मनी और इटली के उन्नत कृषकों से भेंट भी की। मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना में प्रदेश के किसान खेती, पशुपालन तथा कृषि से जुड़े व्यवसायों की उच्च तकनीक देखने-समझने के लिये विदेश भेजे जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here