भोपाल, दिसम्बर 2014/ विधान सभा सदस्यों के लिए प्रारम्भ 5 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए राज्य शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (आई.टी.) विभाग ने अपनी अत्यन्त दक्ष एवं कुशल टीम को इस काम का दयित्व सौंपा है। इसकी एक झलक प्रशिक्षण के पहले दिन देखने को मिली जब विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा एवं प्रमुख सचिव भगवानदेव ईसरानी ने उपयोगी एवं गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण के लिए आई.टी. टीम की सराहना की।

प्रशिक्षण तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा लेक्चर एवं प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दिया जा रहा है। कम्प्यूटर संचालन में सुविधा की दृष्टि से विधान सभा भवन में कम्प्यूटर लेब तैयार की गई है। यहाँ सदस्य स्वयं करके सीखने की तर्ज पर कम्प्यूटर का संचालन सीख रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद शेष समय में भी सदस्य अपनी सुविधा से कम्प्यूटर का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं। इसके लिए परिषद हाल में प्रतिदिन सदन की कार्यवाही समाप्त होने तक तकनीकी विशेषज्ञ की सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी। प्रशिक्षण के दौरान कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी, एमएस-ऑफिस, यूनीकोड, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया ,फेसबुक एवं ट्विटर संचालन का सरल भाषा में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण मंत्रालय स्थित ट्रेनिंग सेन्टर के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। मेप-आई.टी. की ट्रेनिंग कोलोबरेशन यूनिट द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजाइन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here