भोपाल, दिसम्बर 2014/ नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 में आज 143 नगरीय निकाय में मतगणना हुई। इनमें एक नगरपालिक निगम कटनी में महापौर पद के लिये भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी शशांक श्रीवास्तव विजयी रहे। यहाँ पर निकटतम अभ्यर्थी इंडियन नेशनल कांग्रेस के चीनी चेलानी हैं। कुल 142 नगरपालिका परिषद और नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिये भारतीय जनता पार्टी के 81, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 40, बहुजन समाज पार्टी के 3, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 1 और निर्दलीय 17 अभ्यर्थी विजयी घोषित किये गये हैं। इन नगरीय निकायों में 2 दिसम्बर को मतदान हुआ था।
प्रथम चरण में 135 नगरीय निकाय में 9 नगरपालिक निगम में मेयर पद के लिये भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी विजयी हुए थे। कुल 126 नगरपालिका परिषद और नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिये भारतीय जनता पार्टी के 74, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 33, बहुजन समाज पार्टी का एक और 18 निर्दलीय अभ्यर्थी विजयी घोषित किये गये थे। नरसिंहपुर जिले के तेन्दूखेड़ा नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिये श्रीमती माया र्निविरोध निर्वाचित हुई थीं।
नगरपालिक निगम कटनी में महापौर पद के लिये भारतीय जनता पार्टी के श्री शशांक श्रीवास्तव को 58049 और इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री चीनी चेलानी को 40507 मत मिले।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 में दोनों चरण में हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी के महापौर एवं अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों को कुल 23 लाख 47 हजार 846 मत मिले। इसी तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस के मेयर एवं अध्यक्ष के अभ्यर्थियों को 17 लाख 89 हजार 397 मत मिले। निर्दलीय अभ्यर्थियों को 7 लाख 47 हजार 555 और अन्य को 3 लाख 88 हजार 508 मत मिले।
नगरीय निकाय निर्वाचन में पार्षद पद के लिये भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थियों को 20 लाख 65 हजार 166, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थियों को 16 लाख 31 हजार 968, निर्दलीय अभ्यर्थियों को 7 लाख 54 हजार 925 और अन्य अभ्यर्थियों को 2 लाख 51 हजार 750 मत मिले हैं।
नगरीय निकाय निर्वाचन में दोनों चरण में एक लाख 55 हजार 141 मत नोटा में पड़े। महापौर पद के लिये 21 हजार 694, अध्यक्ष के लिये 50 हजार 721 और पार्षद के लिये 82 हजार 725 मतदाता ने नोटा में मत डाला।
विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट http://www.mplocalelection.gov.in/ पर उपलब्ध है।