भोपाल, दिसम्बर 2014/ प्रदेश में घेंघा रोग उन्मूलन को दृष्टिगत रखते हुए आयोडीनयुक्त नमक वितरण योजना का सभी 51 जिले में विस्तार किया गया है। योजना में बीपीएल एवं अंत्योदय राशन-कार्डधारी परिवार को एक रुपये प्रति किलो की दर पर आयोडीनयुक्त नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना पर प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा 96 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।
पूर्व में यह योजना प्रदेश के 19 जिले के 89 आदिवासी विकासखण्ड में लागू थी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन के साथ ही इसका विस्तार प्रदेशभर में किया गया है। योजना में 117 लाख 13 हजार परिवार को 11 हजार 713 मीट्रिक टन नमक का वितरण प्रतिमाह किया जा रहा है।