भोपाल, दिसम्बर 2014/ राज्य शासन ने नॉन ट्राइबल ब्लॉक में आने वाली आश्रम-शालाओं की मेपिंग स्कूल शिक्षा विभाग के संकुल केन्द्र से करवाये जाने के निर्देश दिये हैं। शासन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आश्रम-शालाओं को संकुल केन्द्र से मेप करवाकर उसमें दर्ज विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करें। शासन को ऐसी जानकारी प्राप्त हुई थी कि आश्रम-शालाओं के आदिवासी विकास विभाग के डीडीओ (आहरण-संवितरण अधिकारी) से मेप होने से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के भुगतान में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इसके बाद आश्रम-शालाओं की मेपिंग स्कूल शिक्षा के संकुल केन्द्र से करवाने का निर्णय लिया गया है।