भोपाल, नवम्बर  2014/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने हमीदिया अस्पताल पहुँचकर गत दिवस लुटेरों के हमले में घायल सिक्युरिटी गार्ड अमृतलाल गौड़ से भेंट कर उनके साहस की सराहना की। श्री गौर ने कहा कि उनके साहस को सम्मानित किया जायेगा। उन्‍होंने स्वेच्छानुदान से 10 हजार की आर्थिक सहायता भी दी। मंत्री ने उपचार की जानकारी लेकर चिकित्सकों से कहा कि अमृतलाल के उपचार पर पूरा ध्यान दिया जाये। उपचार के लिए सभी संभव सहयोग देने की बात भी कही। बुधवार-गुरूवार की रात में होशंगाबाद रोड की स्टर्लिंग केस्टल कालोनी में लुटेरों से मुकाबले में अमृतलाल घायल हो गए थे। लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी थी। चिकित्सकों ने बताया कि वे अब खतरे से बाहर हैं।

इस बीच श्री गौर ने सुबह होशंगाबाद रोड स्थित स्टर्लिंग केस्टल कालोनी में बुधवार-गुरूवार की रात हुए लूट के प्रयास के संबंध में नागरिकों से चर्चा की। लूट करनेवालों को भगाने के प्रयास में शोर मचाने वाले दंपत्ति व्ही.के.देशवारी और श्रीमती ममता देशवारी से भेंट कर घटना की जानकारी प्राप्त की। घटना के दौरान मौजूद नागरिकों ने बताया कि नकाबपोश लूट के प्रयास में विफल होने पर सिक्युरिटी गार्ड को गोली मारकर भाग गए। लूट की घटना के तुरंत बाद पुलिस को फोन करने पर पुलिस बल मौके पर पहुँच गया था, जिससे कोलानीवासियों ने स्वयं को सुरक्षित महसूस किया।

श्री गौर ने साहसी महिला श्रीमती देशवारी से कहा कि उन्होंने पड़ोसी की सुरक्षा के लिए लुटेरों को भगाने में जिस साहस का परिचय दिया वह प्रेरणादायी है। उनके साहस के बारे में जिला पुलिस द्वारा प्रकाशित की जा रही पुस्तक में लिखा जायेगा। वह घायल सिक्युरिटी गार्ड से भी भेंट करेंगे। स्‍थानीय पार्षद व भाजपा नेता भी श्री गौर के साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here