भोपाल, नवम्बर 2014/ नगरीय निकाय निर्वाचन -2014 में प्रथम चरण का मतदान 28 नवम्बर को प्रात: 7 से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण में मेयर के 60, अध्यक्ष के 603 और पार्षद के 9662 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण का मतदान 2 दिसम्बर को होगा। प्रथम चरण की मतगणना 4 दिसम्बर को होगी। द्वितीय चरण की मतगणना 7 दिसम्बर को होगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने बताया कि सुबह 6 बजे सभी मतदान केन्द्रों में मॉक पोल होगा। इसके बाद 7 बजे मतदान शुरू होगा।

प्रथम चरण में 135 नगरीय निकाय में मतदान होगा। इसमें 9 नगर पालिक निगम, 26 नगर पालिका परिषद और 100 नगर परिषद शामिल हैं। इस चरण में 2534 वार्ड के 5573 मतदान केन्द्र में मतदान होगा। कुल 44 लाख 3 हजार 785 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें से 23 लाख 22 हजार 255 पुरूष, 20 लाख 81 हजार 319 महिला और 211 अन्य मतदाता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here