भोपाल, नवम्बर 2014/ बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण आहार वितरण पर निगरानी रखने के लिए मध्यप्रदेश द्वारा बनाये गये वेब बेस्ड सिस्टम को कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया और निहिलेंट टेक्नॉलाजी ने संयुक्त रूप से एक्सीलेंस अवार्ड-2013-14 के लिए चयनित किया है। अवार्ड 13 दिसम्बर को हैदराबाद में दिया जायेगा। महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह एवं आयुक्त एकीकृत बाल विकास पुष्पलता सिंह ने संचालनालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
एकीकृत बाल विकास योजना में कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों को मैदानी स्तर पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए ई-गवर्नेंस का उपयोग वर्ष 2010 से प्रारंभ किया गया है। पिछले दो वर्ष में इस प्रक्रिया को पूरी तरह वेब आधारित कर दिया गया। कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया हैदराबाद के एक दल ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश में भ्रमण कर इस मॉनीटरिंग सिस्टम का मैदानी स्तर पर निरीक्षण और परीक्षण किया। उन्होंने इसके बाद देश के 8 सर्वश्रेष्ठ चयनित नामांकन में मध्यप्रदेश को अवार्ड देने का निर्णय लिया।
मध्यप्रदेश को यह ई-गवर्नेस उत्कृष्टता अवार्ड 13 दिसम्बर को हैदराबाद में मुख्यमंत्री श्री एन.चन्द्रबाबू नायडू प्रदान करेंगे।