भोपाल, नवम्बर 2014/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली के अवैध उपयोग की रोकथाम और उसके अवैधानिक इस्तेमाल के धर-पकड़ अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। कंपनी ने आमजन से आग्रह किया है कि वे अपने आस-पास बिजली के अवैध उपयोग की जानकारी मिलने पर उसकी सूचना उच्च पदस्थ अधिकारियों को दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखे जाने की व्यवस्था की गई है। सूचना देने वालों को ईनाम भी दिया जायेगा। योजना में बिजली के अवैध उपयोग के बारे में सही सूचना देने वाले व्यक्ति को राजस्व हानि की वसूली का 8.5 प्रतिशत अथवा अधिकतम 7500 रूपये पारितोषिक के रूप में दिया जाएगा। कंपनी ने आमजन से अपील की है कि बिजली के अनाधिकृत उपयोग की जानकारी मिलने पर निर्धारित दूरभाष पर अवश्य दें।

सूचना देने वाले व्यक्ति को बिजली के अवैध उपयोग के स्थान/समय आदि की विस्तार से जानकारी देना होगी। सूचना देने वाला व्यक्ति पत्र द्वारा भी बिजली के अवैध उपयोग की जानकारी प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, गोविन्दपुरा, भोपाल पिन कोड-462023 के पते पर भेज सकते हैं।

कंपनी कार्यक्षेत्र के राजधानी भोपाल सहित सभी 16 जिले के पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे बिजली के अवैध उपयोग की रोकथाम में लगे अधिकारियों को यथासंभव आवश्यक सहयोग मुहैया करवायें।

भोपाल क्षेत्र में बिजली के अवैध उपयोग अथवा अनियमितताओं की जानकारी कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक – 0755-2602033, 2602034, 2588280, 2588383 विस्तार – 178 पर भी दी जा सकती है। कंपनी के ग्वालियर क्षेत्र के मुख्य अभियंता को बिजली के अवैध उपयोग की सूचना 0751-2448200 पर दी जा सकती है। बिजली के अवैध उपयोग की किसी भी प्रकार की सूचना कंपनी के निकटतम कार्यालय अथवा कंपनी के काल सेन्टर के दूरभाष क्रमांक – 1912 पर अथवा राऊण्ड द क्लाक (24 घण्टे) टोल फ्री नम्बर – 18002331912 पर भी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here