भोपाल, नवम्बर 2014/ भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2014 के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के संचालन के लिए दिये जाने वाले नेशनल सीएसओ (सिविल सोसायटी आर्गेनाईजेशन) अवार्ड के नामांकन की तिथि बढ़ाकर 30 नवम्बर की है। पूर्व में नामांकन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। अवार्ड के लिए नामांकन सीईओ/डीईओं की अनुशंसा के साथ प्रस्तुत किये जा सकेंगें। केवल वे ही नामांकन किये जाने है, जिसमें सीएसओ ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ)/जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) के साथ अधिकारिक तौर पर पार्टनशिप की हो। किसी भी दशा में व्यक्तिगत नामांकन (सेल्फ नॉमिनेशन) मान्य नहीं होंगें।