भोपाल, नवम्बर 2014/ देश में पहली बार ‘दिल्ली हाट’ में मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन द्वारा राष्ट्रीय बाँस मिशन के सहयोग से 28 से 30 नवम्बर, 2014 तक ‘राष्ट्रीय बाँस एक्सपो मार्ट’ का आयोजन किया जा रहा है। ‘हरित उपभोक्तावाद की ओर’ विषय पर इस तीन दिवसीय एक्सपो में मध्यप्रदेश, केरल और भारत के उत्तरी-पूर्वी राज्यों के बाँस उत्पादकों, बाँस शिल्पियों और बाँस उद्यमियों के 100 स्टॉल होंगे। इन स्टॉल में बाँस से बनी हुई दैनिक उपयोग की वस्तुएँ- टोकरी, बेग, बुक-सेल्फ, ज्वेलरी, वॉल हेंगिंग से लेकर बाँस निर्मित फर्नीचर, मशीनें और कपड़ा भी उपलब्ध रहेंगे।

संचालक, मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन ए.के. भट्टाचार्य ने बताया कि एक्सपो से मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्य के बाँस-शिल्पियों को अपने उत्पादों के लिये बेहतर बाजार मिल सकेगा। इस दौरान केरल और नागालेंड के शिल्पियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, बॉयर्स-सेलर्स मीट, बाँस के विभिन्न पक्ष से संबंधित व्याख्यानमाला, छात्र-छात्राओं के लिये प्रतियोगिताएँ, बाँस शिल्पों एवं उत्पादों की डिजाइन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। इनके अलावा एक्सपो भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, इनबार और आईपीआरटीआई के बाँस विशेषज्ञ भी भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here