भोपाल, नवम्बर 2014/ राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने बताया है कि प्रदेश में प्रथम चरण में हो रहे 135 नगरीय निकाय के शांतिपूर्ण निर्वाचन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। श्री परशुराम ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
श्री परशुराम ने कहा कि मतदाता किसी भी प्रकार की अफवाह में विश्वास नहीं करें। सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को अफवाह फैलाने एवं निर्वाचन कार्य में बाधा डालनेवालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 में प्रथम एवं द्वितीय चरण में संबंधित नगरीय निकायों के निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दिन सामान्य अवकाश रहेगा। राज्य शासन द्वारा प्रथम चरण के लिए 28 नवम्बर और द्वितीय चरण के लिए 2 दिसम्बर को जिन नगरीय निकाय में मतदान होगा, वहाँ के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
मतदान के दिन संबंधित निकाय क्षेत्र के कारखानों के कामगारों को अवकाश मिलेगा। श्रमायुक्त ने कारखानों में साप्ताहिक अवकाश मतदान के दिन घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सात दिन चालू रहते हैं, वहाँ पूर्व परम्परानुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए दो-दो घण्टे की छुट्टी देंगे। प्रथम पाली दो घण्टे पहले बन्द की जायेगी। द्वितीय पाली दो घण्टे बाद प्रारंभ की जायेगी। निरंतर प्रक्रिया की श्रेणी में आने वाले कारखानों में भी बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जायेगी। श्रमिकों के वेतन से ऐसे अवकाश की कोई कटौती नहीं की जायेगी।
संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र में आने वाली दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों के कामगारों को भी मतदान की सुविधा के लिए साप्ताहिक अवकाश मतदान के दिन रखने के निर्देश दिए गए हैं। जहाँ साप्ताहिक अवकाश नहीं रहता वहाँ बारी-बारी से मतदान की सुविधा दी जायेगी।