भोपाल, नवम्बर 2014/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2013 के 16 प्रश्न के संबंध में बोनस अंक प्रदान करने के स्थान पर उन्हें निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। अब इस परीक्षा के दोनों प्रश्न-पत्र के 184 प्रश्न के आधार पर मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किया जायेगा।
आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2013 में 16 प्रश्न में बोनस अंक देने के विरुद्ध अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत समस्त ज्ञापन पर विचार करने के बाद आज हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि बोनस अंक देने के स्थान पर इन प्रश्नों को ही निरस्त कर दिया जाये। दोनों प्रश्न-पत्र के शेष 184 प्रश्न के आधार पर मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने का भी निर्णय लिया गया।