भोपाल, नवम्बर 2014/ आईएसओ के दिल्ली कार्यालय ने मध्यप्रदेश के मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) संगठन को आईएसओ 9001-2008 प्रमाणीकरण से सम्मानित किया है। आईएसओ के अनुसार कार्यालय संचालन, अच्छे अनुशासन और कार्यालयीन रिकार्ड सुव्यवस्थित रखने के लिए यह प्रमाणीकरण दिया जाता है।
प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन के. सुरेश ने मुख्य तकनीकी परीक्षक (सतर्कता) संगठन कार्यालय पहुँचकर कार्यालय के शासकीय सेवक को बधाई दी। प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए। प्रमुख सचिव ने कार्यालय को प्राप्त प्रमाण-पत्र का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य तकनीकी परीक्षक एन.के. कश्यप उपस्थित थे। संगठन सभी प्रकार के बड़े, मध्यम और लघु निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्देश, मार्गदर्शन और सुझाव देता है।