भोपाल, नवम्बर 2014/ लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि ऐसी कार्य-व्यवस्था और प्रक्रियाएँ अपनाये, जिससे विभाग पर जनता का भरोसा बढ़े। श्री सरताज सिंह मंत्रालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करवाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में अधिक पद तथा तकनीकी अमला उपलब्ध करवाया जाये। श्री सिंह ने कहा कि विभाग में भुगतान की प्रक्रिया को त्वरित और अधिक तार्किक बनाने की आवश्यकता है।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्या तथा माँगों के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से तत्काल अवगत करवाया जाये। विभाग में सिविल तथा विद्युत यांत्रिकी के उप यंत्रियों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को गति देने तथा आवश्यकता पड़ने पर सलाहकारों की नियुक्ति करने पर भी विचार-विमर्श हुआ।

मंत्री ने कहा कि सिंहस्थ के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिये 109 स्थान पर कार्य शुरू कर दिये गये हैं। सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों का भी यथाशीघ्र निराकरण किया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि ऐसे उप यंत्रियों, जिन्होंने स्थानांतरण के बाद नवीन पद-स्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण नहीं किया है, को तत्काल भारमुक्त किया जाये।

बैठक में विभागीय पदोन्नति तथा लम्बित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। मंत्री श्री सिंह ने कोर्ट केस तथा अन्य विधिक कार्यों में सहायता के लिये अनुभवी और उपयुक्त सेवानिवृत्त व्यक्तियों की सेवाएँ सलाहकार के रूप में लेने पर सहमति दी। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here