भोपाल, नवम्बर 2014/ भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2014 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक एवं शिक्षित करने के लिये मीडिया हाउस को दिये जाने वाले नेशनल अवार्ड के नामांकन की तिथि में वृद्धि की है। पूर्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुशंसा सहित नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि 30 अक्टूबर थी। आयोग ने नामांकन प्राप्त होने की तिथि में वृद्धि कर उसे अब 30 नवम्बर कर दिया है। आयोग द्वारा नेशनल मीडिया अवार्ड 25 जनवरी, 2015 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अलग-अलग दिया जायेगा।
पिछले लोकसभा निर्वाचन में मतदान के प्रति लोगों को शिक्षित एवं जागरूक करने का अभियान चलाने वाले प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अपना नामांकन 30 नवम्बर तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया है।