भोपाल, नवम्बर 2014/ उज्जैन शहर में सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए 11 नये ब्रिज का निर्माण और आधुनिक मीडिया सेंटर-सह-जनसंपर्क भवन बनाया जायेगा। यह जानकारी महाकाल मंदिर प्रवचन हॉल में एक कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी।
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि उज्जैन के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि-मण्डल आगामी वर्ष में नासिक कुंभ में भी भेजा जायेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सिंहस्थ-2016 की व्यापक-स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं। सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण कर लिये जायेंगे।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि गत सिंहस्थ के लिये शासन द्वारा 290 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया था। इसकी तुलना में सिंहस्थ-2016 के लिये अभी तक 1678 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये जा चुके हैं।
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सिंहस्थ से उज्जैन शहर को बड़ी सौगात मिलेंगी। शहर का अधोसंरचना विकास के साथ-साथ दो सड़क को टू-लेन से फोर-लेन किया जा रहा है। इसके अलावा 11 नये ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सिंहस्थ की ब्राण्डिंग देश और विदेश में की जायेगी।