भोपाल, नवम्बर 2014/ मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तत्परता से किये जा रहे क्रियान्वयन के फलस्वरूप लगातार एक के बाद एक जिले में सभी परिवार के बेंक खाते खुलते जा रहे हैं। उज्जैन, इंदौर और खण्डवा के बाद देवास एवं दतिया जिले में भी सभी परिवार के बेंक खाते खुल गये हैं।

देवास जिले में 3 लाख 10 हजार 586 परिवार में से 2 लाख 34 परिवार के पास पहले से ही बेंक खाते थे। योजना में चलाये गये अभियान के दौरान शेष एक लाख 10 हजार 16 परिवार के बेंक खाते खोले गये हैं। इनमें से 97 हजार 775 परिवार को रूपे कार्ड भी उपलब्ध करवाये गये हैं।

दतिया जिले में योजना में 32 हजार 871 परिवार के बेंक खाते खोले गये हैं। जिले के एक लाख 59 हजार 110 परिवार में एक लाख 26 हजार 239 परिवार के पास पहले से ही बेंक खाते थे।

इस प्रकार दोनों जिले में अब कोई भी परिवार ऐसा नहीं है जिसका बेंक खाता नहीं हो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास कलेक्टर आशुतोष अवस्थी और दतिया कलेक्टर प्रकाश चंद्र जांगरे को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here