भोपाल, नवम्बर 2014/ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को आदर्श बनाया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने इस संबंध में जरूरी कार्यवाही के निर्देश कुलपति और विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा बनायी गयी कार्य-योजना का प्रेजेन्टेशन भी देखा।

श्री गुप्ता ने कहा कि कार्य-योजना में से प्राथमिकता के बिन्दु तय कर उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करें। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय एक-दूसरे के अच्छे कार्यों को शेयर करें। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए सुविचारित नीति बनायें। श्री गुप्ता ने सुव्यवस्थित हॉस्टल और आवास बनाने के निर्देश भी दिये।

श्री गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में कम्युनिटी लिविंग के बारे में भी पढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालय रिसर्च के पेटेंट करवाने की योजना बनायें। भोपाल में स्टेट लेवल की लायब्रेरी बनायें। इस लायब्रेरी में सभी विश्वविद्यालय के पब्लिकेशन और रिसर्च पेपर रखे जायें।

विश्वविद्यालय के कुलपति डी.पी. सिंह ने कार्य-योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विश्व और भारत में टाप टेन विश्वविद्यालय के संबंध में भी बताया। बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के.के. सिंह, आयुक्त उच्च शिक्षा सचिन सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here