भोपाल, नवम्बर 2014/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
राज्यपाल ने श्रीमती इंदिरा गाँधी का स्मरण करते हुए कहा है कि वे साहसी, निर्भीक और दृढ़निश्चयी नेता थीं। उन्होंने अपने शासन काल में हरित क्रांति और परमाणु कार्यक्रम सहित अनेक उल्लेखनीय और अनुकरणीय कार्य किये। श्री यादव ने युवाओं से स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के विकास में भागीदारी निभाने का आव्हान किया है।
प्रदेश में कौमी एकता सप्ताह का प्रथम दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। मंत्रालय में पूर्वान्ह 11 बजे कौमी एकता और राष्ट्रीय अखंडता की शपथ ली गई। उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सभी उपस्थित शासकीय सेवक को शपथ दिलवाई। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन के. सुरेश सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी और शासकीय सेवक शपथ में शामिल हुए।