भोपाल, नवम्बर 2014/ प्रदेश में 19 से 25 नवम्बर कौमी एकता सप्ताह के तहत प्रथम दिवस बुधवार 19 नवम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन राष्ट्रीय एकता पर केन्द्रित परिचर्चा के आयोजन होंगे। इनके विषय साम्प्रदायिक सदभाव और अहिंसा होंगे। मंत्रालय सभाकक्ष 506 में भी पूर्वान्ह 11 बजे यह आयोजन होगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक शासकीय सेवक की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने इस वर्ष भी 19 से 25 नवम्बर तक ‘कौमी एकता सप्ताह” मनाने का निर्णय लिया है। आयोजन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागाध्यक्ष एवं कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। सप्ताह आयोजन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का ध्यान भी रखने को कहा गया है।