भोपाल, नवम्बर 2014/ विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर, 2014 पर भोपाल में  एक जन-जागृति रैली निकाली गई। रैली चिनार पार्क के मुख्य द्वार से रवाना हुई  और व्यापम चौराहा होते हुए  वापस  मुख्य मार्ग-एक से   शिवाजी  प्रतिमा  चौराहे  से होकर जयप्रकाश चिकित्सालय परिसर स्थित  राज्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो  पर समाप्त हुई ।  रैली में नेशनल  हेल्थ मिशन के डायरेक्टर फैज अहमद किदवई, संचालक स्वास्थ्य नवनीत कोठारी, सिविल सर्जन जयप्रकाश चिकित्सालय डॉ वीणा सिन्हा सहित  लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनेक अधिकारी,  पत्रकार और नागरिक शामिल हुए।

इस मौके पर श्री किदवई और श्री कोठारी ने बताया कि  अब सिर्फ बुजुर्ग लोगों को ही नहीं युवा  और बच्चों  तक में यह रोग  देखने को मिल रहा है। उन्होंने आम जन से नियमित खानपान , व्यवस्थित जीवन शैली  अपनाने का अनुरोध किया जिससे मधुमेह जैसे रोग हावी न हों। साथ ही  हल्के  व्यायाम और और सुबह की सैर की आदत डालने की अहमियत बताई  गई।

रैली में डेंटल एसोसिशन,  हेल्थ  आर ई सी  ब्यूरो,  जेपी  अस्पताल की डायबिटीज क्लीनिक के डॉक्टर्स और विभिन्न नर्सिंग कॉलेज की छात्राएँ बड़ी संख्या में शामिल हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here