भोपाल, नवम्बर 2014/ किसी भी आपदा की स्थिति से बचाव और उससे निपटने के लिये सात दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण की शुरूआत 17 नवम्बर से होने जा रही है। सिविल डिफेंस होमगार्ड भोपाल द्वारा होमगार्ड लाइन जहॉगीराबाद में सुबह 7.30 से 10 बजे तक प्रशिक्षण होगा। इच्छुक स्वयंसेवक सिविल डिफेंस अनुदेशक श्री एस.डी. पिल्लई से मो. नं. 9425378267 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आम नागरिकों के लिये प्रशिक्षण नि:शुल्क रहेगा।
प्रशिक्षण का मकसद शहर के आम नागरिकों को बाढ़, भूकम्प, आगजनी, दुर्घटना, आंतकवादी गतिविधियों, दुश्मनों के हवाई हमलों आदि की स्थिति में स्वयं और दूसरों को बचाने के लिये तैयार करना है। प्रशिक्षण के बाद सिविल डिफेंस स्वयंसेवक आपदा के दौरान बचाव कार्य कर जान-माल को होने वाले भीषण नुकसान को कम से कम कर सकते हैं।