भोपाल, नवम्बर 2014/ मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने विधानसभा सत्र के पूर्व विभिन्न विभाग की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। जानकारी दी गई कि आगामी 15 से 21 नवम्बर के दौरान मंत्रालय में एनआयसी की ओर से प्रशिक्षण सत्र आयोजित है। प्रशिक्षण में विभिन्न विभाग के नव पदस्थ नोडल अधिकारी को विधानसभा प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर भेजने की प्रक्रिया बतायी जायेगी।
मुख्य सचिव ने शून्य काल, अपूर्ण उत्तर, लंबित आश्वासन और लोक लेखा समिति की सिफारिशों के मामलों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरुणा शर्मा, एस. आर. मोहंती, सुरंजना रे, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य कंचन जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।