भोपाल, नवम्बर 2014/ प्रधानमंत्री के आव्हान और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के निर्देश पर बाल दिवस 14 नवम्बर से प्रदेश में बाल स्वच्छता मिशन की शुरूआत होगी। मिशन के माध्यम से 14 से 19 नवम्बर तक प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालय में स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित होगी। प्रदेश में 84,057 प्रायमरी, 30,266 मिडिल, 4175 हाई स्कूल और 3028 हायर सेकेण्डरी स्‍कूल सहित कुल 1,21,526 सरकारी विद्यालय हैं।

विद्यालयों में विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा। मिशन की गतिविधियों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। मिशन का मुख्य समारोह भोपाल के बरखेड़ी स्थित शासकीय रशीदिया विद्यालय में सुबह 10 बजे होगा, जिसमें विशिष्टजन भाग लेंगे।

प्रदेश के सभी विद्यालय में 14 नवम्बर को बाल केबिनेट द्वारा स्वच्छता पर परिचर्चा होगी। स्वच्छता के विषयों पर भाषण एवं अन्य प्रतियोगिता होगी। स्वच्छता रैली होगी जिसका समापन स्वच्छता शपथ के साथ होगा। रैली में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य व्यक्ति भाग लेंगे।

स्वच्छता अभियान में अनेक स्वैच्छिक संस्थाएँ भी भाग लेंगी। भोपाल सहित अन्य शहरों के विद्यालयों में आयोजन होंगे। आब्सटेट्रिक एंड गॉयनाकोलॉजिकल सोसायटी भोपाल द्वारा स्थानीय कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 11 बजे सफाई जागरूकता कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में सांसद श्री आलोक संजर भी मौजूद रहेंगे।

दूसरे दिन 15 नवम्बर को विद्यालयों में स्वच्छता पर प्रश्न-मंच होंगे। मध्यान्ह भोजन के पहले विद्यार्थियों द्वारा साबुन से हाथ धोए जायेंगे। तीसरे दिन 16 नवम्बर को विद्यालयों में स्वच्छता उदबोधन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का प्रमुख बिन्दु आसपास की स्वच्छता एवं साबुन से हाथ धोना रहेगा। कार्यक्रम के बाद विद्यालयों में साबुन से हाथ धोने का कार्यक्रम भी होगा। सोप-बेंक का गठन भी किया जायेगा।

चौथे दिन 17 नवम्बर को स्वच्छ विद्यालय अभियान में विद्यालय एवं परिसर को साफ बनाये रखने की जानकारी दी जायेगी। शिक्षकों द्वारा 18 नवम्बर को विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व बताया जायेगा। विद्यालय एवं परिवार में सुरक्षित पेयजल के संधारण तथा उसके सुरक्षित उपयोग के संबंध में विद्यार्थियों को बताया जायेगा। विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने वार्ड में शाला-त्यागी बच्चों की पहचान कर उन्हें विद्यालय आने के लिये प्रेरित किया जायेगा।

विद्यालयों में 19 नवम्बर को विद्यार्थी प्रार्थना के दौरान स्वच्छता की शपथ लेंगे। इसी दिन सामूहिक सफाई अभियान होगा। शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा पेयजल-स्रोतों, शौचालय और विद्यालय परिसर के आसपास सामूहिक सफाई की जायेगी। जन-समुदाय से भी श्रम-दान के लिये अनुरोध किया जायेगा। विद्यालय में हाथ-धुलाई इकाई की स्थापना कर हाथ-धुलाई कार्यक्रम को निरंतर बनाये रखा जायेगा। राज्य-स्तरीय सम्मेलन में जिला-स्तर पर पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों एवं स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त विद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here