भोपाल, नवंबर 2014/ भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनावों के तहत महापौर पद के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। ग्वालियर से पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. नारायणकृष्ण शेजवलकर के पुत्र विवेक शेजवलकर को प्रत्याशी बनाया गया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चैहान ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बताया कि बताया कि सागर से श्री अभय दुबे, रीवा से श्रीमती ममता गुप्ता, सतना से श्रीमती ममता पाण्डे, सिंगरौली से श्रीमती प्रेमवती खेरवाल, कटनी- श्री शंशांक श्रीवास्तव, खण्डवा से श्री सुभाष कोठारी, बुरहानपुर से श्री अनिल भोसले, देवास से श्री सुभाष शर्मा और रतलाम से डॉ. सुनीता यार्दे को उम्मीदवार बनाया गया है।
मंगलवार को इंदौर नगर निगम के चुनाव भी न्यायालय ने स्थगित कर दिए। भोपाल, जबलपुर और छिंदवाड़ा का मामला पहले से ही न्यायालय में है अत: इन सभी स्थानों के लिए महापौर पद का चुनाव नहीं हो रहा है।
श्री चौहान के अनुसार प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनावों की दृष्टि से पार्टी प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को विकेन्द्रित कर तीन स्तरीय बना दिया गया था। जिला चयन समिति, संभागीय समिति, प्रदेश चयन समिति को अपने स्तर पर प्रत्याशियों के चयन का काम पूर्ण करने को अधिकृत किया गया था। पार्टी ने प्रदेश चयन समिति के निर्णय के पश्चात महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए।