भोपाल, नवंबर 2014/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2014 के लिये निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिभूति राशि में छूट एवं आरक्षित पदों का लाभ लेने के लिये नाम निर्देशन पत्र के साथ जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित अन्य दस्तावेज एवं शपथ-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

पार्षद के 4364 नाम निर्देशन-पत्र

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के लिये 11 नवम्बर को मेयर पद के लिये 15, अध्यक्ष पद के लिये 419 और पार्षद पद के लिये 4364 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये। मेयर पद के लिये नगर पालिक निगम कटनी, खण्डवा, देवास, बुरहानपुर और रतलाम में एक-एक, ग्वालियर में 3, रीवा में 2 और सतना में 5 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये। विस्तृत जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in पर उपलब्ध है।

आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये 5 नवम्बर से अभी तक मेयर पद के लिये 23, अध्यक्ष पद के लिये 629 और पार्षद पद के लिये 6237 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here