भोपाल, नवम्बर 2014/ न्यायमूर्ति अजीत सिंह कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज नेशनल लोक अदालत और मेगा लोक अदालत के संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह और प्राधिकरण के सचिव दिनेश नायक मौजूद थे।
नेशनल लोक अदालत संभवत: 6 दिसंबर को नेशनल विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश भर में आयोजित की जायेगी। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव परिणाम आने की दृष्टि से संभावित तिथि में संशोधन कर आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया। पिछली नेशनल लोक अदालत में लाखों प्रकरण की सुनवाई की गई थी।
नेशनल लोक अदालत में राजस्व प्रकरण, मनरेगा प्रकरण, बिजली और पानी संबंधी बिल (चोरी के प्रकरण को छोड़कर), विक्रय कर, आय कर और अप्रत्यक्ष कर के प्रकरण, वन अधिनियम से संबंधित, सेवा के वेतन एवं अन्य भत्तों से संबंधित, प्राकृतिक आपदा संबंधी, आपराधिक गतिविधि से वापसी, सहकारिता संबंधी प्रकरण सहित अन्य प्रकरण की सुनवाई होगी।
बैठक में सामान्य प्रशासन, राजस्व, सहकारिता, गृह, ऊर्जा, नगरीय प्रशासन, स्थानीय शासन, उद्योग, परिवहन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण, महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।