भोपाल, नवम्बर 2014/ राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन के लिये प्रदेश में अब तक 41 हजार 140 ईव्हीएम कन्ट्रोल यूनिट (सी.यू.) और एक लाख 15 हजार 130 बेलेट यूनिट (बी.यू.) पहुँच चुकी हैं। इन ईव्हीएम को जिलों में सीधे भेजा जा रहा है। जिलों में इनकी फर्स्ट लेवल चेकिंग करवाई जा रही है।

अभी तक भोपाल जिले को 2370, रायसेन को 800, राजगढ़ को 900, सीहोर को 500, विदिशा को 500, भिण्ड को 1170, मुरैना को 1160, श्योपुर को 440, अशोकनगर 560, दतिया 1000, गुना को 790, ग्वालियर को 1340, शिवपुरी 1100, अलीराजपुर को 200, बड़वानी को 880, बुरहानपुर 1280, धार को 700, इंदौर को 2680, झाबुआ को 300, खण्डवा को 1480, खरगोन को 490, बालाघाट को 500, छिन्दवाड़ा को 800, जबलपुर को 1290, कटनी को 870, मण्डला को 300, नरसिंहपुर को 1310, सिवनी को 1250, बैतूल को 600, हरदा को 300, होशंगाबाद को 500, रीवा को 940, सतना को 940, सीधी को 660, सिंगरौली को 400, छतरपुर को 700, दमोह को 500, पन्ना को 500, सागर को 800, टीकमगढ़ को 600, अनूपपुर को 290, डिण्डोरी को 200, शहडोल को 400, उमरिया को 460, देवास को 880, मंदसौर 940, नीमच 560, रतलाम को 820, शाजापुर को 670, उज्जैन को 1090 और आगर-मालवा को 430 ईव्हीएम कन्ट्रोल यूनिट मिल चुकी हैं। इनके साथ ही प्रत्येक जिले को बेलेट यूनिट भी भेजी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here