भोपाल, नवम्बर 2014/ भोपाल नगर में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के दलों द्वारा विभिन्न कालोनियों में सर्वेक्षण, लार्वा नष्ट करने और जनता को जागरूक बनाने का अभियान सतत रूप से जारी है। अरेरा कालोनी के विभिन्न इलाकों, कोलार मार्ग से लगी कालोनियों और नये एवं पुराने शहर के मोहल्लों में मच्छरों की रोकथाम के लिये फॉगिंग मशीन से निरंतर रोकथाम के प्रयास किये जा रहे हैं। आज 4782 घरों का सर्वे संपन्न हुआ, जिनमें से मात्र 446 घरों में लार्वा पाये जाने पर उन्हें नष्ट करने की कार्यवाही की गई। अभियान में 78 दल कार्य कर रहे हैं। आज हुई कार्यवाही के दौरान 28 हजार 940 कंटेनर चेक किये गये। नागरिकों द्वारा पुराने टायरों और गमलों के साथ ही घरों की छत तथा घरों के आसपास ठहरे हुए पानी को हटाने के स्वेच्छिक प्रयास भी किये जा रहे हैं।
प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विस्तृत निर्देश भेजकर मलेरिया, डेंगू और अन्य मौसमी रोगों की रोकथाम के लिये संबंधित अमले को सक्रिय रहने के लिये कहा गया है। दायित्व में लापरवाही किये जाने पर दोषी चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी दण्डित किये जायेंगे।