भोपाल, नवम्बर 2014/ मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने समाधान ऑनलाइन में विभिन्न आवेदकों के लंबित मामलों का समाधान करवाया। मुख्य सचिव ने संबंधित जिले के कलेक्टर और विभाग के प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष से समाधान की कार्यवाही करवाई।

मुख्य सचिव श्री डिसा ने समाधान ऑनलाइन में आज प्रमुख रुप से उद्यानिकी मिशन में पेक हाउस के लिए अनुदान राशि मिलने में विलंब, नलकूप योजना में लाभ दिलवाने, प्रसव मृत्यु के मामले में राहत राशि के भुगतान, वन्यज्ञप्राणी के हमले से घायल होने पर सहायता , छात्रवृत्ति, लाड़ली लक्ष्मी, आवास, कन्या प्रोत्साहन और कन्यादान योजना में पात्रतानुसार प्रकरण स्वीकृत कराकर राशि का भुगतान करवाया।

दोषी शिक्षक निलंबित

मुख्य सचिव ने दो प्रकरण में हुए गैर-जरूरी विलंब पर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। शिवपुरी जिले के सहायक अध्यापक श्री सोनेराम धाकड़ और श्री राजेश बैरागी को एक छात्रा की सायकिल की राशि का भुगतान न करने पर निलंबित किया गया। मुख्य सचिव ने प्रकरण में दोषी शिक्षकों को विद्यार्थी के हक की राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में जमा करवाने को गंभीरता से लिया और दोषी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने को कहा। एक अन्य मामले में होशंगाबाद जिले के पटवारी श्री राधेश्याम श्रीवास्‍तव को निलंबित किया गया। पटवारी ने आवेदक श्री डालचंद को दी जाने वाली राहत राशि किसी अन्य के खाते में जमा करवाई थी।

एक अन्य प्रकरण में रायसेन जिले के आवेदक श्री भगवत सिंह को बेटी की प्रसव मृत्यु पर आवश्यक राहत राशि और नवजात शिशु की देखभाल के लिए आवश्यक सहायता राशि देने के निर्देश दिए गए। शाजापुर जिले में सुश्री द्रोपदी लेवे द्वारा उद्यानिकी मिशन में पेक हाउस के लिए राशि के भुगतान में विलंब को भी मुख्य सचिव ने गंभीरता से लिया। आवेदिका को राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य सचिव ने सतना के आवेदक श्री श्याम सुंदर मिश्रा के नलकूप योजना का लाभ न मिलने के आवेदन पर विद्युत मंडल के कार्यपालन अभियंता को दंडित करने के निर्देश , प्रमुख सचिव ऊर्जा को दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस और संबंधित प्रमुख सचिव, सचिव भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here