भोपाल, नवम्बर 2014/ साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा प्रख्यात साहित्यकार श्री नरेश मेहता स्मृति दो-दिवसीय समारोह करेली में आयोजित किया जा रहा है।
सरस्वती शिशु मंदिर करेली (नरसिंहपुर) में 7 नवम्बर, 2014 को शाम 6 बजे ‘नरेश मेहता का रचना सँसार’ विषय पर डॉ. दीपक पाण्डेय (दिल्ली), डॉ. गजेन्द्र सिंह चौहान (बालाघाट), डॉ. सुनील गुप्ता (गाडरवारा), डॉ. कमलिनी पशीने (अमरावती) एवं डॉ. माधव श्रीवास्तव (करेली) के वक्तव्य होंगे। डॉ. उत्तमचन्द्र विश्वकर्मा (करेली) मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता डॉ. कृष्ण गोपाल मिश्रा (होशंगाबाद) करेंगे।
दूसरे दिन 8 नवम्बर को शाम 5 बजे काव्य-पाठ होगा। श्री किशोरी लाल नेमा (करेली), श्री बाबूलाल दुबे (करेली), श्री नारायण श्रीवास्तव (करेली), श्री कालीदास बघेल (करेली), श्री सतीश तिवारी ‘सरल’ (करेली) एवं श्री रसिकलाल परमार (करेली) द्वारा काव्य-पाठ किया जायेगा। श्री नारायण श्रीवास्तव (करेली) मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता श्री जगदीश स्थापक (करेली) करेंगे।