भोपाल, नवम्बर 2014/ राज्य शासन ने शालाओं के अकादमिक और आकस्मिक निरीक्षण न किये जाने पर स्कूल शिक्षा विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और संभागीय एवं जिला कार्यालय के सहायक संचालकों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। शासन ने इन अधिकारियों से 10 दिन की अवधि में अपना लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है। निर्धारित समय-सीमा में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर उनके विरुद्ध एक-पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
शासन द्वारा विगत मई एवं जुलाई माह में अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो दिन शालाओं का अकादमिक तथा 4 अन्य शाला का आकस्मिक निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये थे। अधिकारियों द्वारा चालू सत्र में 15 जून के बाद आज तक एक भी शाला का अवलोकन कर संचालनालय को अवगत नहीं करवाया गया। इससे स्पष्ट हो गया कि उनके द्वारा निर्देशों की अवहेलना की गई है।