भोपाल, नवंबर 2014/ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का मंत्रालय भवन जिसे वल्लभ भवन के नाम से जाना जाता है, जल्द ही नए स्वरूप में सामने आएगा। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को इस भवन के विस्तार भवन की आधार-शिला रखी जा रही है। रूपये 346.75 करोड़ की राशि से आने वाले दो साल में मंत्रालय भवन के दो नए खण्ड निर्मित हो जायेंगे। अभी भवन 26 हजार 764 वर्गमीटर में बना हुआ है। दोनों नए ब्लाक 27 हजार 739 वर्ग मीटर (पृथक-पृथक) होंगे। भवन के साथ एक मल्टीलेवल पार्किंग सहित 4 पार्किंग्स होगी। भवन ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर आधारित रहेगा।