भोपाल, नवंबर 2014/ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को शाम 7 बजे से यहाँ लाल परेड मैदान में आयोजित भव्य मुख्य समारोह में राज्यपाल श्री राम नरेश यादव तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करेंगे। समारोह में महाकवि कालिदास की कालजयी कृति मेघदूतम पर आधारित समवेत नृत्य नाट्य के साथ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इससे पहले प्रात: 11.00 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय वल्लभ भवन के 346 करोड़ 75 लाख रूपये लागत से प्रस्तावित विस्तार का शिलान्यास करेंगे।

संस्कृति संचालक श्रीमती रेनु तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस राज्योत्सव में शास्त्रीय, उप शास्त्रीय, जनजातीय, लोककला तथा विभिन्न समकालीन विधाओं के 350 से अधिक कलाकार महाकवि कालिदास के मेघदूतम की प्रस्तुति देंगे। इस प्रस्तुति के बाद संगीतकार विशाल-शेखर अपने सहयोगियों के साथ संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

स्थापना दिवस एक नवम्बर को प्रात: 11 बजे से मंत्रालय वल्लभ भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान अधिकारी-कर्मचारियों को मध्यप्रदेश विकास का संकल्प दिलायेंगे। मंत्रालय में वंदेमातरम का गायन होगा। श्री चौहान 346 करोड़ 75 लाख रूपये लागत से प्रस्तावित मंत्रालय के विस्तार भवन का शिलान्यास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here