भोपाल। मध्यप्रदेश कराते टीम नई दिल्ली में हुई 25वीं सीनियर ऑल इण्डिया कराते डो-फेडरेशन चैम्पियनशिप में 11 पदक अर्जित कर लगातार सातवीं बार ओव्हर-ऑल चैम्पियन बनी है। राज्य की टीम ने 4 स्वर्ण, 4 रजत तथा 3 काँस्य-पदक अर्जित किये। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र प्रथम रनर-अप तथा तमिलनाडु द्वितीय रनर-अप रहा।
प्रतियोगिता के पूर्व मध्यप्रदेश कराते टीम वर्ष 2005 में चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में, वर्ष 2006 में बैंगलुरु में, वर्ष 2007 में ग्वालियर में, वर्ष 2008 में कोलकाता में, वर्ष 2010 में चेन्नई में तथा वर्ष 2011 में नई दिल्ली में आयोजित 25वीं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में लगातार छठवीं बार ओव्हर-ऑल चैम्पियन रही थी।
मध्यप्रदेश के कराते खिलाड़ियों ने बुधवार को यहाँ खेल संचालक डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव से मुलाकात की। उन्होंने खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। इस मौके पर प्रशिक्षक जयदेव शर्मा भी मौजूद थे।