भोपाल, अक्टूबर 2014/ प्रदेश में प्रारंभ की गई स्वास्थ्य सेवा गारंटी योजना का विस्तृत ब्यौरा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री को शीघ्र ही यह ब्यौरा सौंपेंगे। प्रदेश में 29 अक्टूबर से प्रारंभ स्वास्थ्य सेवा गारंटी योजना की शुरुआत पर प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की और योजना के शुभारंभ अवसर पर शुभकामनाएँ भी भेजीं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में दो वर्ष पूर्व सरदार वल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क औषधि वितरण योजना प्रारंभ की गई थी। इसके पश्चात ‘ममता’ और ‘आस्था’ जैसे महत्वपूर्ण अभियान प्रारंभ किए गए जिनका उद्देश्य माताओं और शिशुओं की असामयिक मृत्यु को रोकना था। इसके बाद एक नई क्रांतिकारी शुरुआत में नागरिकों को 18 महत्वपूर्ण उपचार एवं चिकित्सकीय जाँच की सेवाएँ समय-सीमा में दिलवाने की शुरुआत की गई है। इसका सर्वाधिक लाभ माताओं एवं शिशुओं को मिलेगा। बीते दो वर्ष से रोग नियंत्रण कार्यक्रमों और स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारु प्रदाय पर ध्यान दिया गया है। हाल में लागू स्वास्थ्य सेवा गारंटी योजना में अधिकारी, कर्मचारियों की जवाबदेही भी तय की गई है। सिटीजन चार्टर में उल्लेखित प्रावधानों से जन-साधारण को सीधा लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक और अन्य स्टाफ द्वारा उत्कृष्ट सेवाएँ देने पर प्रोत्साहन और पुरस्कार की व्यवस्था लागू की गई है। माताओं के सुरक्षित प्रसव करवाने में सहयोगी स्टाफ को मानदेय देने की व्यवस्था है।

प्रदेश में लगभग 5 लाख रोगी प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। अब इन सेवाओं का गुणवत्ता के साथ विस्तार किया गया है। राज्य सरकार ने गत दो-तीन वर्ष से विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ देते हुए रोगियों को औषधियाँ उपलब्ध करवाने, परिवहन सुविधा, चिकित्सकीय जाँच और नि:शुल्क पौष्टिक भोजन आदि की व्यवस्था की है।

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सर्वोच्च प्राथमिकता से लागू किया है। अनेक राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को भी प्रदेश में बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है। इनमें टी.बी. नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण, अंधत्व नियंत्रण जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया आदि के नियंत्रण के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित पूरे परिवार को स्वस्थ रखने वाली योजनाओं पर फोकस किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here