भोपाल, अक्टूबर 2014/ राज्य शासन ने वर्ष 2012-13 के लिये मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कारों के चयन की कार्रवाई पूरी कर ली है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहतर कार्य करने वालों को राज्य सरकार की ओर से नवाज़े जाने के निर्देश दिये थे। यह पुरस्कार 4 श्रेणी में प्रारंभ किये गये हैं। राज्य स्तरीय व्यक्तिगत पुरस्कार, राज्य स्तरीय अधिकारी /कर्मचारी के समूह पुरस्कार, राज्य स्तरीय शासकीय कार्यालय/संस्था को पुरस्कार और जिला स्तरीय व्यक्तिगत पुरस्कार के लिये चयन की कार्रवाई की गई है।
पाँच लाख रुपये का राज्य स्तरीय शासकीय कार्यालय/संस्था का पुरस्कार संचालक, उत्थान परियोजना, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल को देने का निर्णय लिया गया है।
इस वर्ष राज्य स्तरीय व्यक्तिगत पुरस्कार में एक लाख रुपये राशि के प्रथम पुरस्कार के लिये डॉ. साकेत व्यास, जिला लोक अभियोजन अधिकारी विशेष लोक स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर का चयन किया गया है। रुपए 75000 के द्वितीय पुरस्कार के लिये श्री अनिल गौड़ उप संचालक, नगरीय प्रशासन, भोपाल और 50000 रुपये के तृतीय पुरस्कार के लिये डॉ. अशोक भार्गव, कलेक्टर, जिला शहडोल का चयन किया गया है। पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।
राज्य स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी के समूह पुरस्कार कुल राशि तीन लाख रुपए जिन अधिकारी में समान रूप से वितरित किये जायेंगे, उनमें श्री एस.एन. रूपला कलेक्टर रीवा, डॉ. रामप्रकाश जोशी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, पादक प्रजनन एवं अनुवांशिकी, शासकीय कृषि महाविद्यालय, रीवा, श्री रमेन्द्र कुमार सिंह सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी किसान-कल्याण तथा कृषि विकास रीवा, श्री शंभू पटेल कृषि विकास अधिकारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, रीवा, श्री निशांत वरवड़े कलेक्टर भोपाल, डॉ. अरूण सिंह, सलाहकार, भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, डॉ. एस. जसानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, होशंगाबाद, डॉ. विनय दुबे, नोडल आफीसर एवं सिविल सर्जन होशंगाबाद, डॉ. नीतेश बैंस एसएनसीयू, होशंगाबाद, डॉ. अमिता चंद स्टेट प्रोग्राम आफीसर, नीपि और श्री मनोज द्विवेदी डीपीएम होशंगाबाद हैं। इन सभी को प्रशस्ति-पत्र भी दिये जायेंगे।
जिला स्तरीय 25 हजार रुपये के व्यक्तिगत प्रथम पुरस्कार के लिये डॉ. नीरज कुमार छारी सर्जन एवं मेडिकल ऑफिसर, जिला भोज चिकित्सालय, जिला धार और 15000 रुपये के द्वितीय पुरस्कार के लिये श्री राजेश सिंह, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, कोषालय भोपाल को दिया जायेगा।