भोपाल, अक्टूबर 2014/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने सड़क किनारे ढाबों और उनके आसपास शराब की बिक्री पूरी तरह से रोकने के लिए ऐसे ठिकानों पर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। श्री गौर ने कहा कि वर्दी में पुलिस के आने की आहट पाकर शराब बेचने वाले रफूचक्कर हो जाते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि पुलिस को सादी वर्दी में छापामार कार्रवाई करनी चाहिए। अवैध शराब बिक्री में लिप्त व्यक्तियों को कोई रियायत नहीं मिलनी चाहिए, उन्हें असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने के अपराध में तत्काल जेल भेजा जाना चाहिए।

खजूरी कलाँ बायपास पर ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत की कि यहाँ के ढाबों और उनके आसपास शराब बेची जाती है। श्री गौर खजूरी कलाँ पिरिया मोहल्ला, जबरनपुर, दौलतपुर,बृजेश नगर, कोकता आदि का भ्रमण कर रहे थे। श्री गौर ने कहा कि ढाबे और उनके आसपास शराब की उपलब्धता अंतत: दुर्घटनाओं को जन्म देती है। आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों के लिए भी अवैध शराब बिक्री समस्या बनती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here