भोपाल, अक्टूबर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह ग्राम जैत पहुँचकर क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों को आतिशबाजी और मिठाइयाँ वितरित की। मुख्यमंत्री के साथ धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह तथा पुत्र कुणाल भी थे।
श्री चौहान सपरिवार नर्मदा तट पर पहुँचे और नर्मदा स्नान कर पूजा-अर्चना की। क्षेत्रवासियों की समस्याओं की सुनवाई खुला मंच में की और उनके निराकरण के निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक, अन्य जन-प्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।