भोपाल, अक्टूबर 2014/ राज्य शासन ने प्रदेश के विभिन्न जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण एवं रिनोवेशन आदि कार्य के लिये 40 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। इससे नागरिकों को बेहतर उपचार सुविधाएँ मिल सकेंगी। यह जानकारी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण ने दी।

स्वीकृत कार्यों में सिविल अस्पताल, बड़नगर, उज्जैन में 38 आवासीय भवन के लिए 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार, जीवाजीगंज अस्पताल, उज्जैन में 4 आवासीय भवन के साथ विभिन्न उन्नयन कार्य के लिए एक करोड़ 39 लाख, सिविल अस्पताल आष्टा, सीहोर में 22 आवासीय भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसी तरह मनोरमा राजे क्षय चिकित्सालय, इन्दौर में हाइटेंशन विद्युत लाइन एवं सब स्टेशन निर्माण के लिए 30 लाख 16 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं।

जिला चिकित्सालय देवास में 18 शौचालय के रिनोवेशन कार्य के लिए 64 लाख 54 हजार, जिला चिकित्सालय उज्जैन में बाउन्ड्री वाल के निर्माण के लिए 27 लाख 63 हजार, 6 जिला चिकित्सालय सिवनी, सिंगरौली, देवास, मंदसौर, शाजापुर एवं उज्जैन में हिमो डायलेसिस इकाई के नवीन कक्ष के लिए 38 लाख 10 हजार, जिला चिकित्सालय, डिण्डोरी में 15 आवास निर्माण के लिए 2 करोड़ 8 लाख 32 हजार, जिला चिकित्सालय, शाजापुर में 15 आवास निर्माण के लिए 2 करोड़ 8 लाख 32 हजार और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगाँव, देवास में बाउण्ड्री वाल (काउकेचर) निर्माण के लिए 33 लाख 22 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here