भोपाल, अक्टूबर 2014/ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में प्रदेश के 22 लाख 14 हजार 280 हितग्राही को 399.57 करोड़ से अधिक के हित-लाभ वितरित किये हैं। हित-लाभ वितरण में मध्यप्रदेश राज्यों में देश में शीर्ष स्थान पर है।
श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य ने बताया कि अब तक प्रसूति सहायता योजना में 2 लाख 21 हजार 103 हितग्राही को 115 करोड़ 93 लाख रुपये का हित-लाभ वितरित किया जा चुका है। इसी तरह शिक्षा के लिये प्रोत्साहन राशि छात्रवृत्ति योजना में 17 लाख 81 हजार 846 अध्ययनरत श्रमिक पुत्र-पुत्रियों को 147 करोड़ 85 लाख, मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन योजना में 1 लाख 24 हजार 600 विद्यार्थियों को 11 करोड़ 95 लाख, विवाह सहायता योजना में 55 हजार 282 हितग्राही को 55 करोड़ 6 लाख, दुर्घटना/बीमारी में चिकित्सा सहायता योजना में 6,132 हितग्राही को 13 करोड़ 77 लाख, मृत्यु पर अनुग्रह राशि एवं अंत्येष्टि सहायता योजना में 25 हजार 317 हितग्राही को 55 करोड़ 53 लाख रुपये की सहायता दी जा चुकी है।
मण्डल द्वारा अब तक लगभग 25 लाख निर्माण श्रमिक का पंजीयन किया जा चुका है। पंजीकृत श्रमिकों को ही योजना का लाभ मिलता है।