वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल की दो मादा सिंह जमुना-1 और जमुना-2 के स्वास्थ्य में सुधार दिखने लगा है। विगत एक माह से 14 वर्षीय मादा सिंहनी जमुना-1 का स्वास्थ्य चिंताजनक रहा है। सिंहनी ने लगभग एक माह पूर्व अपना नियमित मांसाहार एवं पानी पीना छोड़ दिया था। सेंटर फार वाइल्ड लाइफ एंड फोरेंसिक पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय जबलपुर के वन्य-प्राणी विभाग के प्रमुख डॉ. ए.बी. श्रीवास्तव के परामर्श से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा उसका लगातार इलाज किया गया और विस्तृत रिपोर्ट भेज कर सलाह ली जाती रही। दिनांक 3 सितम्बर को डॉ.ए.बी. श्रीवास्तव ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल आकर उसका सघन एवं विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया। जमुना के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार पाया गया है एवं उसने अपना नियमित आहार लेना शुरू कर दिया है।

इसी तरह वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल की लगभग 18 वर्षीय मादा सिंहनी जमुना-2 का स्वास्थ्य विगत 10 दिनों से ठीक नहीं था। जमुना 2 ने भी अपना नियमित आहार लेना बंद कर दिया था। उसे निःश्चेतक औषधि देकर उसका विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वर्तमान में उसके स्वास्थ्य में काफी सुधार परिलक्षित हो रहा है।

यदि एक सप्ताह तक लगातार स्वास्थ्य में सुधार पाया गया तो आवश्यक परामर्श व परीक्षण कर दोनों मादा सिंहनियों को चिकित्सा कक्ष से हटाकर बाड़े में मुक्त कर दिया जायेगा।

बाघ बी-1 के पैर का सफल ऑपरेशन

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के युवा बाघ बी-1 के बाँये पैर में विगत माह से अतिवृद्धि देखी जा रही थी। प्रोफेसर व हेड सर्जरी व रेडियोलॉजी, कालेज ऑफ वेटरनरी साइंस व एनीमल हेल्थ, जबलपुर के डॉ. वी.पी. चन्द्रपुरिया ने युवा बाघ बी-1 को निश्चेतन कर अतिवृद्धि का सफल आपरेशन किया। इस प्रकार अतिवृद्धि को चिकित्सा भाषा में ‘हाइड्रोमा’ कहा जाता है। अतिवृद्धि को नर बाघ के शरीर से हटा दिया गया है तथा बाघ को किसी प्रकार का संक्रमण नहीं हुआ है। ऑपरेशन के पश्चात् नर बाघ पूर्णतः स्वस्थ है तथा उसके स्वास्थ्य, क्रियाकलापों एवं आहार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सेंटर फार वाइल्ड लाइफ एंड फोरेंसिक पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर के डॉ. ए.बी. श्रीवास्तव, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के डॉ. अतुल गुप्ता तथा वाइल्ड लाइफ एस.ओ.एस. के डॉ. विमल राज ने डॉ. चन्द्रपुरिया द्वारा किये गये ऑपरेशन में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here