भोपाल, अक्टूबर 2014/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया त्रुटि-रहित करवाने के उद्देश्य से जनवरी, 2014 से 20 अक्टूबर तक 4,623 प्रतिभागी को 317 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मास्टर-ट्रेनर्स को आयोग तथा संभागीय मुख्यालयों पर 114 घंटे का प्रशिक्षण दिलवाया गया है।

इसी कड़ी में आयोग में 13 से 20 अक्टूबर तक 518 अधिकारी को 54 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त परशुराम ने आगामी निर्वाचन में आयोग द्वारा किये जा रहे नवाचारों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जिलों से आये विभिन्न स्तर के अधिकारियों से कहा कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवायें।

29 जनवरी, 2014 को फोटोयुक्त मतदाता-सूची के संबंध में 102 तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को 5 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। फरवरी, 2014 में ईव्हीएम की कार्य-प्रणाली एवं संचालन के संबंध में जिलों के 306 मास्टर-ट्रेनर को 15 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। अप्रैल-मई में आयुक्त एवं अपर आयुक्त नगर निगम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 502 अधिकारी को 48 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। जून में आयोग के 60 प्रेक्षक को 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। अगस्त में 16 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी को 2 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। अगस्त माह में ही संभाग-स्तर पर 765 मास्टर-ट्रेनर्स को 48 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा सितम्बर में संभाग-स्तर पर समीक्षा बैठकों के साथ ही अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। अक्टूबर में डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस मेनेजर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 51 प्रतिभागी को 3 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया।

अक्टूबर माह में ही 13 अक्टूबर को 51 उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं 14 अक्टूबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को 8-8 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को 16 से 20 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 416 अधिकारी को 36 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम की कार्य-प्रणाली, कानून-व्यवस्था, मतदान सामग्री का वितरण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, निर्वाचन व्यय लेखा सहित अन्य विषय पर सचिव जी.पी. श्रीवास्तव, उप सचिव गिरीश शर्मा और बुद्धेश वैद्य सहित अन्य अधिकारी ने प्रशिक्षण दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here